MD's Desk
MD's Desk

साथियों

मुझे अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित करना है कि यूजेवीएन लिमिटेड विद्युत उत्पादन की दिशा में निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। व्यासी, मध्यमहेश्वर, कालीगंगा-प्रथम, कालीगंगा-द्वितीय एवं सुरिनगाड-द्वितीय परियोजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। निर्माण कार्य पूर्ण होने के उपरान्त उक्त परियोजनाएँ उत्पादनरत है।

मनेरीभाली प्रथम एवं ढालीपुर विद्युत गृहों में आधुनिकीकरण उच्चीकरण एवं उन्नयन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि चीला एवं ढकरानी विद्युत गृहों के कार्य भी तीव्रता से गतिमान हैं |

300 मे० वा० की लखवाड परियोजना का निर्माण का कार्य चल रहा है, साथ ही 120 मे०वा० की सिरकारीभ्योल रूपसिया बागड, 72 मे०वा० की त्यूनी प्लासू तथा 81 मे० वा० की आराकोट त्यूनी परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु प्रक्रिया गतिमान है। इसके अतिरिक्त किशाऊ परियोजना (660 मे० वा०) के निर्माण हेतु हिमाचल प्रदेश के साथ मिलकर किशाऊ कॉर्पो रेशन के माध्यम से डी०पी०आर० गठन हेतु प्रयास किये जा रहे है।

यूजेवीएन लि० ने टीएचडीसी के साथ संयुक्त उपक्रम स्थापित कर लिया है, इसके माध्यम से 3 जल विद्युत परियोजनायें कुल क्षमता 489 मे० वा० तथा 2 पम्प स्टोरेज परियोजनायें 1230 मे०वा० का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

इसके अतिरिक्त यूजेवीएन लि० द्वारा पम्प स्टोरेज प्लांट, बैटरी इनर्जी स्टोरेज स्कीम, ग्रीन हाइड्रोजन, जियोथर्मल एवं कोल आधारित थर्मल प्लांट इत्यादि स्थापित करने हेतु प्रयास किये जा रहे हैं ।

यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा कागज रहित कार्य प्रणाली लागू किये जाने तथा कार्यों के त्वरित निस्तारण हेतु निगम में ई०आर०पी० सिस्टम (Project Sugamya) 01 अक्टूबर, 2018 से लागू कर दिया गया है। साथ ही निगम में ई ऑफिस भी लागू कर लिया गया है।

मुझे यह बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि हमारे कार्मिकों के दिन रात के निरन्तर कठिन मेहनत का फल है कि यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा उत्तराखण्ड सरकार को वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु रू0 20.10 करोड़ का लाभांश प्रदान किया गया है।

विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से अधिकारियों/कार्मिकों की कार्यप्रणाली को सुदृढ बनाये जाने का कार्य भी किया जा रहा है , जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में कार्मिकों को आन्तरिक एवं बाहृय प्रशिक्षण से प्रशिक्षित किया गया। कार्य के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कार्मिकों को कार्य स्थल पर व्यवहारिक सुरक्षा से संबधित प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

भविष्य में समस्त कार्मिकों से आशा है कि वे पूर्ण लगन एवं विश्वास के साथ निगम हित में अपने कार्यों एवं दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अर्पित करते रहेंगे।

(संदीप सिंघल)
प्रबन्ध निदेशक